उदयपुर: उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र में बारा-भांगला घाट गांव में घर के आंगन में सो रहे एक ग्रामीण पर तेंदुए ने देर रात हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक नानालाल ने बताया कि देर रात घर के आंगन में सो रहे देवीलाल मीणा (40) को एक तेंदुआ 40-50 फुट दूर एक खाई में घसीट कर ले गया।
उन्होंने बताया सुबह ग्रामीणों ने घर के बाहर खून देखकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए ने देवीलाल को मारकर उसका पैर तक खा लिया। पैंथर आदमखोर भी बन सकता है और गांव में महिला, बच्चे या किसी पर भी हमला कर सकता है। ग्रामीणों ने मुआवजे और तेंदुए को पकड़ने की मांग की।
वनविभाग और पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मार्ग खुलवाया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।
Latest India News