A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एलईडी लाइटों से लैस होंगी कोलकाता के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की वर्दियां

एलईडी लाइटों से लैस होंगी कोलकाता के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की वर्दियां

बदन में लगी रोशनियों से राहगीर और ड्राइवर थोड़ी दूर से ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को देख सकेंगे जिससे कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों का जोखिम कम होगा...

kolkata traffic police- India TV Hindi kolkata traffic police

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एलईडी लाइटों से लैस वर्दियां बनवाई हैं। यह वर्दी खासकर ऐसे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए बनवाई गई हैं जो सूर्यास्त के बाद, खासकर जाड़े के मौसम में, ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।

‘‘बदन में लगी रोशनियों’’ से राहगीर और ड्राइवर थोड़ी दूर से ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को देख सकेंगे जिससे कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों का जोखिम कम होगा।

कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एलईडी से लैस वर्दियों से ऐसी सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी जहां देर शाम या रात के वक्त रोशनी का इंतजाम अच्छा नहीं होता। दुर्घटना संभावित सड़कों या धुंध से प्रभावित इलाकों में भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए करीब एक साल पहले एलईडी लाइटें शुरू की गई थीं। इन रोशनियों से जाड़े में धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाने पर ड्राइवरों को हमारे अधिकारियों को देखने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि करीब 1,000 लाल और नीली एलईडी लाइटें सड़कों पर तैनात सार्जेंटों को बांटी गई हैं और जल्द ही 3,000 और लाइटें ट्रैफिक कॉंस्टेबलों को दी जाएंगी।

Latest India News