A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जानिये कैलाश मानसरोवर यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें और इस यात्रा का खर्च

जानिये कैलाश मानसरोवर यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें और इस यात्रा का खर्च

इस बार भारत और चीन के अलावा नेपाल से भी ये यात्रा गुजरेगी। नए रुट पर सहमती बन गई है और अब ये यात्रा दो देशों से नहीं बल्कि तीन देशों से होकर गुजरेगी। सरकार ने एक नया रास्ता पिछले दिनों ही बनाने का फैसला लिया है।

 

  • यात्रा के मार्ग के अनुसार देय पुष्टि राशि - रु. 5,000        
  • कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN)- रु. 30,000    
  • चिकित्सा जाँच- दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट(डीएचएलआई) को देय- रु. 3,100
  • स्ट्रेस इको जाँच (यदि डीएचएलआई द्वारा अपेक्षित हो और परामर्श दिया गया हो)- रु. 2,500
  • चीन का वीजा शुल्क (डीएचएलआई में नकद लिया जाएगा)- रु. 2,400  
  • भारतीय सीमा के भीतर आने-जाने के लिए कुली प्रभार - रु. 11,940
  • भारतीय सीमा के भीतर आने-जाने के लिए टट्टू और टट्टूचालक को देय - रु. 15,380
  • सामूहिक कार्यकलापों के लिए पुल धन हेतु अंशदान- रु. 4,000
  • ठहरने, परिवहन, प्रवेश टिकटों इत्यादि के लिए। इसमें आप्रवासन के लिए एक अमरीकी डालर का शुल्क शामिल है। US$ 901 (58905रु.)
  • चीन की सीमा के भीतर आने-जाने के लिए कुली (टीएआर प्राधिकारियों द्वारा संशोधन के अध्यधीन)- RMB 630 (5978 रु.)
  • चीन सीमा के भीतर टट्टू और टट्टूचालक को देय राशि (टीएआर प्राधिकारियों द्वारा संशोधन के अध्यधीन)-RMB 1710 (16228रु.)

कुल खर्च: 155431 रुपए

आगले स्लाइड् में पढ़ें नाथुला मार्ग (सिक्किम मार्ग) से जाने पर आने वाला खर्च......

Latest India News