नई दिल्ली: भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब से जुड़ा हत्या से पहले का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आतंकी औरंगजेब से पूछताछ करते दिखाई दे रहे हैं। 4 जम्मू - कश्मीर लाइट इन्फेंटरी में तैनात भारतीय सैनिक औरंगजेब का गुरूवार सुबह ईद की छुट्टी पर घर जाते समय आतंकियों द्वारा अपहरण कर लिय गया था। बाद में उनका गोलियों से छलनी शव गुरूवार को पुलवामा से बरामद हुआ था। हत्या से पहले आतंकियों ने उनके साथ पूछताछ की थी इसी पूछताछ का वीडियो उन्होंने बाद में जारी किया है।
वीडियो में आतंकी भारतीय सेना के अधिकारी मेजर शुक्ला के बारे में पूछताछ करते दिख रहे हैं। कुछ समय पहले भारतीय सेना की एक टीम ने आतंकी समीर टाइगर का एनकाउंटर किया था। इस टीम को भारतीय सेना के अधिकारी मेजर मोहित शुक्ला लीड कर रहे थे। औरंगजेब को भी इसी टीम की हिस्सा थे। इसी के चलते वीडियो में आतंकी मेजर शुक्ला के बारे में पूछताछ करते दिखाई दे रहे हैं।
इधर भारतीय सेना ने अपहरण के बाद जवान की बत्या पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है। भारतीय सेना के अधिकारी ले. जनरल भट्ट ने कहा कि हम औरंगजेब के हत्यारों को जल्द ही ढूंढ निकालेंगे और उन्हें मार गिराएंगे। वहीं बेटे की शहादत के चलते औरंगजेब के घर में इस बार ईद पर रौनक नहीं है। शहीद औरंगजेब के पिता ने भारत सरकार से गुहार लगाते हुए 72 घंटे में बेटे की शाहदत का बदला लेने की बात कही है।
Latest India News