पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की शहादत से गुरुग्राम में उनका परिवार सदमे में है। आपको बता दें कि उनका परिवार 6 दिन बाद कैप्टन कपिल कुंडू का 23 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। शहाहत से पहले कैप्टन ने फेसबुक पर लिखा आखिरी पोस्ट..जिंदगी लंबी नहीं..बड़ी हो। शहीद होने से पहले कैप्टन कपिल ने एक कविता लिखी थी जो इस प्रकार है:
''अपने लहु से सींचा है उन परवानों ने,
यूंही नहीं ये वादिया जन्नत कहलाती है।
आज भी खड़ी है रूह-ए-आशिक इन सरहदों पे,
आजमाना है किसी को अपना ज़ोर तो आए।
पूछा खुदा ने काफी कत्ल किये हैं उन जहांन में,
बोला, आशिक-ए-वतन हूं गुनाहों की हर सजा मंजूर है।
करके नम अपने चशम, बोले निज़ाम-ए-आलम,
ऐसे दलेर आशिक से पहली दफा पाला पड़ा है।
बोला, खुदा कतार बहुत लंबी है अभी आने वालों की,
कमी नहीं है मेरे मुल्क में उस पर मर मिटने वालों की।''
गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (LoC) से लगते इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई जबरदस्त गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गए थे।
Latest India News