पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की एकलौती बहन गंगोत्री देवी का आज पटना में निधन हो गया। लालू के जेल जाने की सूचना मिलने के बाद से ही वह परेशान थी। शनिवार को उन्होंने अपने भाई की रिहाई के लिए उपवास भी किया था लेकिन शनिवार की शाम को ही लालू को साढ़े तीन साल की सजा की सूचना मिलने के बाद से ही वो सदमे में थी। बता दें कि गंगोत्री देवी लालू यादव के 6 भाई-बहनों में इकलौती बहन थी। वह लालू से सबसे ज्यादा जुड़ी हुई थी।
गंगोत्री देवी के निधन की सूचना मिलते ही लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ अंतिम दर्शन के लिए वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर पहुंचीं। अपनी ननद का शव देख राबड़ी देवी की आंखों से आंसू छलक पड़े। तेजप्रताप और तेजस्वी भी अपनी बुआ को अंतिम विदाई देते हुए रोने लग गए। दोनों ने गंगोत्री देवी के शव पर शॉल भी ओढ़ाई।
gangotri devi
बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी राबड़ी ने संवाददाताओं को बताया कि गंगोत्री देवी लालू प्रसाद से लगभग चार साल बड़ी थी और पिछले कुछ समय से वह बीमार थी। राबड़ी ने कहा, ‘‘जब उन्हें पता चला कि राजद अध्यक्ष लंबे समय तक जेल चले गए हैं तो वह बहुत दुखी थी और कल पूरे दिन वह अपने भाई की रिहाई के लिए प्रार्थना करती रही।’’
चारा घोटाले के मामले में राजद अध्यक्ष को कल साढे तीन साल की सजा सुनाई गई थी।
Latest India News