पटना: लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए रांची रिम्स के डॉयरेक्टर के खाली बंगले में रखा गया था। लेकिन अब उनकी सुरक्षा में तैनात 9 सुरक्षाकर्मी ही कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले है। जिसके बाद सभी जवानों को लालू यादव की सुरक्षा से हटा इलाज के लिए भेज दिया गया है। अब लालू प्रसाद यादव का आज कोरोना टेस्ट किया जाएगा। लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रखा गया है।
लालू प्रसाद यादव का कमरा रिम्स प्राइवेट वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित था, जबकि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। यानी ग्राउंड, सेकंड और थर्ड फ्लोर पर लोग कोरोना संक्रमित पाए थे।
कोरोना के कारण बिहार विधानसभा चुनाव का समय बढ़ाया जाना चाहिए: यशवंत सिन्हा
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) के संयोजक यशवंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव का समय कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बढ़ाया जाना चाहिए। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। राज्य में कोविड-19 के कारण अबतक 574 लोगों की मौत होने के साथ 1.15 लाख लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं।
यशवंत ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि राज्य में कोविड संक्रमण के मद्देनजर कोई राजनीतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की सकती हैं लेकिन इसके बावजूद चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि मौजूदा परिदृश्य में चुनाव नहीं होने चाहिए। यशवंत ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘मैं मांग कर रहा हूं कि राज्य में विधानसभा चुनाव का समय बढ़ाए जाए।’’
Latest India News