पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर रेत माफिया से संबंध होने का आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने मीडिया से बात-चीत में कहा कि रेत माफियाओं के खिलाफ सरकार काफी सख्त है। इस दौरान छापे की कार्रवाई से जो बातें निकलकर सामने आ रही है उससे साफ है कि राज्य में रेत माफियाओं को लालू प्रसाद और उनके परिजनों का संरक्षण प्राप्त है। सुशील मोदी ने कहा कि सरकार इसकी पूरी जांच करा रही है और इस काले कारनामे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले सुशील मोदी ने एक ट्वीट में कहा था कि राज्य में कानून का राज लौटने लगा है। पटना, भोजपुर सहित कम से कम छह जिलों में बालू माफिया के 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर बालू लदे दर्जनों ट्रक जब्त किये गए।
Latest India News