A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लालकृष्ण आडवाणी ने कहा उनका जन्मदिन कभी नहीं भूलती थीं सुषमा स्वराज, बताया सबसे करीबी सहयोगी

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा उनका जन्मदिन कभी नहीं भूलती थीं सुषमा स्वराज, बताया सबसे करीबी सहयोगी

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी गहरा शोक जताया है। आडवाणी जी ने सुषमा स्वराज के निधन पर कहा कि वे अपने सबसे निकटतम सहयोगी की अकाल मृत्यु से आहत हैं

Lal Krishna Advani reaction on Sushma Swaraj demise - India TV Hindi Lal Krishna Advani reaction on Sushma Swaraj demise 

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी गहरा शोक जताया है। आडवाणी जी ने सुषमा स्वराज के निधन पर कहा कि वे अपने सबसे निकटतम सहयोगी की अकाल मृत्यु से आहत हैं। उन्होंने कहा कि सुषमा जी का निधन उनके लिए ऐसा नुकसान है जिसकी कभी भरपायी नहीं हो सकेगी और वे उनकी कमी हमेशा महसूस करेंगे।

अपने प्रति सुषमा स्वराज का स्नेह याद करते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने लिखा कि उनके हर जन्मदिन पर सुषमा स्वराज उनके लिए उनका पसंदिदा चॉकलेट केक कभी लाना नहीं भूलती थीं। आडवाणी जी ने कहा कि सुषमा स्वराज ऐसी महिला थीं जिनका सौम्य व्यव्हार सभी के दिल को छू जाता था।

पूर्व विदेश मंत्री को याद करते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने लिखा कि सुषमा स्वराज जब से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थी तभी से वे उन्हें जानते थे और उनके साथ काम करते रहे, आडवाणी जी ने कहा कि 80 के दशक में जब वे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने उस समय सुषमा स्वराज एक प्रखर युवा कार्यकर्ता थीं, और उन्होंने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। आडवाणी जी ने लिखा कि समय बीतने के साथ सुषमा स्वराज हमारे देश में पार्टी की प्रख्यात नेता बनकर उभरीं और महिला नेताओँ के लिए एक रोल मॉडल बनकर आगे बढ़ीं। आडवाणी जी ने लिखा कि सुषमा स्वराज एक प्रतिभावान वक्ता थीं।

Latest India News