नई दिल्ली: वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के बीच लद्दाख के चुशूल में आज एकबार फिर भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग होनेवाली है। यह ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग का तीसरा राउंड है। जानकारी के मुताबिक चुशूल में सुबह 10 बजे से दोनों पक्षों के बीच यह बैठक होगी।
भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव कम करने के मद्देनजर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यह ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग होनेवाली है। हालांकि अबतक तक की बातचीत में दोनों पक्ष किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाए हैं। आपको बता दें कि चीन लगातार एलएसी के आसपास के इलाकों पर अतिक्रमण की कोशिश कर रहा है। कल भी चीनी सैनिकों ने एलएसी पर हालात को बदलने की कोशिश की।
वहीं कुछ दिन पहले पैंगोंग लेक के पास चीन के सैनिकों की नापाक हरकतों को भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया है। हालांकि इस झड़प में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवान और चीन की पीएलए के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों को नुकसान उठाना पड़ा था।
Latest India News