नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 125 किलोमीटर दूर हरियाणा में स्थित करनाल के फरीदपुर गांव में एक खनन साइट पर लगभग 2000 साल पुराने शिवलिंग और नंदी के अवशेष मिले हैं। पुरातत्व विभाग के मुताबिक जो अवशेष मिले हैं उनके आकार और उनपर अंकित चिन्हों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह कुषाण साम्राज्य काल के किसी मंदिर के अवशेष हैं, पुरातत्व विभाग के मुताबिक जिस खनन साइट पर अवशेष मिले वह एक मंदिर का भाग हो सकता है।
कुषाण साम्राज्य के बारे में कहा जाता है कि यह भारत का सातवां सबसे बड़ा साम्राज्य था जिसकी सीमाएं चीन तक फैली हुई थी, और इस साम्राज्य की शुरुआत पहली शताब्दी में हुई थी।
Latest India News