A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी, स्वच्छता कार्यकर्ताओं के धोए पैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी, स्वच्छता कार्यकर्ताओं के धोए पैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचे और यहां पवित्र संगम में डुबकी लगाई और त्रिवेणी संगम की आरती के साथ-साथ पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक भी किया।

Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : PTI Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचे और यहां पवित्र संगम में डुबकी लगाई और त्रिवेणी संगम की आरती के साथ-साथ पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक भी किया। प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में स्वच्छता कार्यकर्ताओं के पैर धोए। इससे पहले आज पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत की। इसके तहत देश के एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की पहली किश्त डाली गई। 

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें- 

- पिछली बार मैं जब यहां आया था तो मैंने कहा था कि इस बार का कुंभ अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता की त्रिवेणी बनेगा। मुझे खुशी है कि आप सभी ने अपनी तपस्या से इस विचार को साकार किया है। तपस्या के क्षेत्र को तकनीक से जोड़ कर जो अद्भुत संगम बनाया गया उसने भी सभी का ध्यान खींचा है: पीएम मोदी

- बीते साढ़े चार वर्षों में प्रधानमंत्री के नाते मुझे जो उपहार मिले हैं, उनकी नीलामी करके भी जो राशि मिली है, वो भी मां गंगा की सेवा में लगाई जा रही है: पीएम मोदी

- नमामि-गंगे के लिए अनेक स्वच्छाग्रही तो योगदान दे ही रहे हैं, आर्थिक रूप से भी मदद कर रहे हैं। मैंने भी इसमें छोटा सा योगदान किया है। सियोल पीस प्राइज़ के तौर पर मुझे जो 1 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि मिली थी, उसको मैंने नमामि-गंगे मिशन के लिए समर्पित कर दिया है: पीएम मोदी

- गंगाजी की ये निर्मलता नमामि-गंगे मिशन की दिशा और सरकार के सार्थक प्रयासों का भी उदाहरण है। इस अभियान के तहत प्रयागराज गंगा में गिरने वाले 32 नाले बंद कराए गए हैं। सीवर-ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से गंगा नदी में प्रदूषित जल को साफ करने के बाद ही प्रवाहित किया गया: पीएम मोदी

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में पीएम-किसान योजना का ऐलान किया था। इसके तहत दो हेक्टेयर तक जोत रखने वाले 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की गई थी, जो तीन किश्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचना था। आज इसकी पहली किश्त किसानों के खाते में पीएम मोदी ने इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजी।

Latest India News