A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कुलदीप सेंगर के खिलाफ मामले में सोमवार को अदालत सुनाएगी फैसला

कुलदीप सेंगर के खिलाफ मामले में सोमवार को अदालत सुनाएगी फैसला

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मुकदमे को लखनऊ से दिल्ली स्थानांतरित किये जाने के बाद न्यायाधीश ने पांच अगस्त से प्रतिदिन मुकदमे की सुनवाई की थी। 

Kuldeep Singh Sengar- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कुलदीप सिंह सेंगर 

नई दिल्ली। पार्टी से निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 2017 में लगे अपहरण और बलात्कार के आरोप के मामले में दिल्ली की एक अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी। कैमरे के सामने चलने वाली कार्यवाही में जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कहा था कि वह मुकदमे में सीबीआई और आरोपी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 16 दिसंबर को फैसला सुना सकते हैं।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मुकदमे को लखनऊ से दिल्ली स्थानांतरित किये जाने के बाद न्यायाधीश ने पांच अगस्त से प्रतिदिन मुकदमे की सुनवाई की थी। सेंगर पर महिला को 2017 में नाबालिग रहते हुए कथित रूप से अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप है।

अदालत ने सह आरोपी शशि सिंह पर भी आरोप तय किये हैं। कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव की विभिन्न सीटों पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं। इस बार वो भाजपा के टिकट पर बांगरमऊ से विधायक चुने गए।

Latest India News