नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में मार्च 2016 से बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिवार ने गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की, सुषमा स्वराज ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर हेंडल से दी और कुलभूषण जाधव के परिवार को शुभकामनाएं दी।
पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से कुलभूषण जाधव को बंदी बनाकर अपनी सैन्य अदालत में उसके ऊपर झूठा केस चलाया और उसे मौत की सजा सुनाई। भारत कुलभूषण जाधव के मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में लेकर गया और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण जाधव की सजा पर रोक लगाई है तथा पाकिस्तान को निर्देश दिया कि वियना संधि के तहत राजनयिक मदद मुहैया कराए।
भारत जब कुलभूषण जाधव के मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में लेकर गया था तो उस समय सुषमा स्वराज विदेश मंत्री होती थीं और मौजूदा विदेश मंत्री एस जशंकर उस समय विदेश सचिव थे।
Latest India News