A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोविड-19 के मामले बढ़ने की दर कुछ वक्त से लगभग स्थिर है, रोगियों के सही होने की दर में सुधार: हर्षवर्धन

कोविड-19 के मामले बढ़ने की दर कुछ वक्त से लगभग स्थिर है, रोगियों के सही होने की दर में सुधार: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढने की दर कुछ समय से लगभग स्थिर है और रोगियों के ठीक होने की दर सुधर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सफलता की राह पर है तथा देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेगा।

<p>Kovid-19 case increase rate is almost constant from some...- India TV Hindi Kovid-19 case increase rate is almost constant from some time, improvement in recovery rate of patients: Harshvardhan

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढने की दर कुछ समय से लगभग स्थिर है और रोगियों के ठीक होने की दर सुधर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सफलता की राह पर है तथा देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेगा। उन्होंने कहा कि अब तक देश में कोविड-19 के 10,000 रोगी ठीक हो चुके हैं। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर में निरंतर सुधार हुआ है जो दिखाता है कि ज्यादा से ज्यादा रोगी इस बीमारी से उबर रहे हैं और बेहतर होकर घर लौट रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘नये मामलों के बढ़ने की दर भी कुछ समय से स्थिर है।’’ मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया कि रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन दिन से वायरस के मामले दोगुने होने की दर 12 दिन है। सात दिन के लिहाज से देखें तो 11.7 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं और 14 दिन के हिसाब से देखें तो 10.4 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज की तारीख तक दस लाख से अधिक नमूनों की जांच कर ली है और इस समय एक दिन में 74 हजार से अधिक जांच हो रही हैं।’’ 

मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरे भारत में करीब 20 लाख पीपीई किट वितरित की हैं और 100 से अधिक देशों को दवाओं (हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन तथा पैरासीटामोल दोनों) की आपूर्ति की है। उन्होंने कहा कि भारत इस मामले में अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है और विशेष कोविड-19 अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में ढाई लाख से अधिक बिस्तरों के साथ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से लॉकडाउन के तीसरे चरण का पूरी तरह पालन करने तथा इसे संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रभावी हस्तक्षेप मानकर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सफलता की राह पर हैं और कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध को जीतेंगे।’’ 

उन्होंने लोगों से कोविड-19 के रोगियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का बहिष्कार नहीं करने तथा इस घातक रोग से उबर चुके रोगियों को अपमानित नहीं करने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘वे हमारे नायक हैं और सकारात्मक रवैये के हकदार हैं।’’ मंत्री ने ‘कोरोना योद्धाओं’ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘आज, भारतीय वायु सेना पूरे देश में इन योद्धाओं पर हेलीकॉप्टरों से पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मान दे रही है।’’ हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 से निपटने में भारत के प्रयासों की न केवल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तारीफ की है, बल्कि पूरी दुनिया एक स्वर में इन्हें सराह रही है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने यहां लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) का दौरा किया और कोविड-19 के प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल के कोविड-19 प्रखंड में हर्षवर्धन ने वीडियो कॉल से दो इंटर्न डॉक्टरों से बातचीत की जो यहां रोगियों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए और उन्हें भर्ती कराया गया है। मंत्री ने डिजिटल माध्यम से कोविड-19 वार्ड में भर्ती दो रोगियों से भी बात की जिन्होंने यहां की सुविधाओं के बारे में उन्हें बताया। 

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में मैंने एम्स दिल्ली, एलएनजेपी, आरएमएल, सफदरजंग, एम्स झज्जर, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों और अब एलएचएमसी का दौरा कर कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया है और मैं इन अस्पतालों के कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावी तरीके से निपटने के बंदोबस्त से संतुष्ट हूं।’’ उन्होंने कहा कि देश में इस समय 130 जिले हॉटस्पॉट, 284 गैर-हॉटस्पॉट और 319 जिले संक्रमण रहित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 39,980 मामले सामने आए हैं। 

Latest India News