कोरोना संकट के बीच लोग तेजी से फिटनेस के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग रोजाना आवाजाही के लिए साइकिल का प्रयोग करने लगे हैं। लेकिन महानगरों में जहां दूरियां अधिक हैं और लोग मेट्रो रेल का प्रयोग करते हैं वहां साइकिल का उपयोग अव्यवहारिक हो जाता है। इसे देखते हुए केरल की कोच्चि मेट्रो ने एक खास पहल की शुरुआत की है। कोच्चि मेट्रो ने यात्रियों को मेट्रो के अंदर साइकिल साथ ले जाने को मंजूरी दे दी है। मेट्रो अधिकारियों के अधिकारियों के अनुसार शहर में साइकिल का उपयोग बढ़ाने और लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए यह पहल शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरू में केवल छह स्टेशनों से साइकल की एंट्री करने की मंजूरी दी जाएगी। ये हैं छंगमपुजा पार्क, पलारिवट्टम, टाउन हॉल, एर्नाकुलम साउथ, महाराजा कॉलेज और एलमकुलम मेट्रो स्टेशन। फिलहाल इन्हीं छह स्टेशनों से साइकल के साथ एंट्री और एग्जिट हो सकेगी। इसके बाद अगर यात्रियों को यह सेवा पसंद आई तो यह बाकी के सभी स्टेशनों पर बढ़ा दी जाएगी।
कोच्चि मेट्रो के एमडी और अडिशन चीफ सेक्रटरी अलकेश कुमार शर्मा का कहना था, 'हमने एंड टु एंड कनेक्टिविटी और गैर मोटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के अलावा एक स्वस्थ जीवनशैली को प्रमोट करने के मकसद से मेट्रो के भीतर साइकिल ले जाने की अनुमति दी है। लोग फिटनेस और कसरत की अहमियत समझते हैं। इससे लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में साइकिल का इस्तेमाल करने की प्रेरणा मिलेगी।'
साइकिल ले जाने वाले यात्री स्टेशन पर लगे एलेवेटर्स का प्रयोग कर सकेंगे। ट्रेन के भीतर साइकिल ले जाने में स्टाफ उनकी मदद करेगा। यात्री ट्रेन के दोनों सिरों पर साइकिल रख सकेंगे।
Latest India News