A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांस्टेबल से DGP तक: ऐसे समझिए पुलिस महकमे का रैंकिंग सिस्टम

कांस्टेबल से DGP तक: ऐसे समझिए पुलिस महकमे का रैंकिंग सिस्टम

पुलिस महकमे में पद के हिसाब से तमाम सुख-सुविधाएं दी जाती हैं। मसलन गाड़ी, बंगला, सुरक्षा गार्ड और न जाने क्या क्या। कुछ सुविधाएं ऐसी होती है जिन्हें देख लोगों का मन करता है कि काश उनके पास भी ऐसी किस्मत होती।

indian police

भारतीय पुलिस का रैंकिंग सिस्टम 

D.G.P=  पुलिस महानिदेशक
A.D.G.P= अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक 
I.G = पुलिस महानिरीक्षक (जोन का मुखिया)
D.I.G= पुलिस उपमहानिरीक्षक
S.S.P= वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जिले का मुखिया) आमतौर पर यह पद बड़े शहरो में होता है
S.P = पुलिस अधीक्षक (जिले का मुखिया) छोटे शहरों में
A.S.P= सहायक पुलिस अधीक्षक

D.S.P= पुलिस उपाधीक्षक
S.H.O=थाना अधिकारी (थाना इंचार्ज) प्रमुखता से शहरों में

ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र निरीक्षक या क्षेत्राधिकारी होता है (ये 3 से 4 थानों को कवर करता है)
एसएचओ और क्षेत्राधिकारी दोनों पद में समान होते हैं- पुलिस इंस्पेक्टर

S.I = उप निरीक्षक
ASI = सहायक उप निरीक्षक

Constable = कांस्टेबल

Latest India News