A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अगर आपके पास हैं 500 और 1000 के पुराने नोट, तो ऐसें बदलें

अगर आपके पास हैं 500 और 1000 के पुराने नोट, तो ऐसें बदलें

अगर आपके पास भी 500 और 1000 के नोट है, तो घबराने की जरुरत नहीं है। पीएम मोदी ने इससे भी बचने का रास्ता निकाला है। आप पुराने नोटों को बदल सकते है। जानिए आप इन नोटों को कैसे बैंक से बदल सकते है।

rupee- India TV Hindi rupee

नई दिल्ली:  मंगलवार की आधी रात को 500 और 1000 के नोटों पर रोक लगा दी गई है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम प्रसारण का ऐलान किया और कहा कि ऐसा कर भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोटों ते कारोबार और आतंकवाद के खिलाफ जग की शुरुआत कर दी गई है। पीएम मोदी ने लोगों के अपील की कि इस कठिन समय में त्याग के खातिर तैयार रहें। इस ऐलान के बाद लोगों को 1000 और 500 के नोट बैंक जाकर जमा कराने होगे।

ये भी पढ़े-

सरकार ने कहा है कि बैंक लोगों को 500 रुपये व 1000 रुपये के चलन से बाहर हो चुके नोट बदलने के लिए आप बैंक जा सकते है। 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाने के कारण लोगों के बीच हलचल मच गई है कि कैसे वह अपने पुराने नोटों को बदले, तो हम आपको बताते है कि आप कैसे अपने पुराने नोटों को कैसे और कहां बदल सकते है। इसके साथ ही एक एकदम से ऐलान होने से लोगों को आज समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें ट्रांसपोर्ट से लेकर आम डरिरतों का समान शामिल है।

अगर आपके पास भी 500 और 1000 के नोट है, तो घबराने की जरुरत नहीं है। पीएम मोदी ने इससे भी बचने का रास्ता निकाला है। आप पुराने नोटों को बदल सकते है। जानिए आप इन नोटों को कैसे बैंक से बदल सकते है।  

अगली स्लाइड में जानें और कैसे बदल सकते है पुराने नोट

Latest India News