A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गाड़ी की प्‍लेट काली, पीली या सफेद ही क्‍यों होती है? जानिए नंबर प्‍लेट का क्‍या है कलर फंडा?

गाड़ी की प्‍लेट काली, पीली या सफेद ही क्‍यों होती है? जानिए नंबर प्‍लेट का क्‍या है कलर फंडा?

आप सोचते होगे कि यह सिर्फ डिजाइन किया जाता है। जिससे कि ये देखने में अच्छी लगे, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। प्लेट और नंबरों का रंग गाड़ी में बहुत ही अहमियत रखता हैं। हर चीज का एक मतलब होता हैं। जानिए इनका मतलब.

लाल प्लेट

लाल प्लेट
ये प्लेट देश के बड़े लोगों की होती है। जैसे कि राष्ट्रपति, राज्यपाल। यह बिना लाइसेंस प्लेट ऑफीशियल गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें गोल्डन रंग से नंबर लिखे होते हैं। जिन्हें देश का प्रतीक माना जाता हैं। साथ ही ऐसी गाड़ियों पर लाल रंग की प्लेट पर अशोक की लाट का चिन्ह होता है।

Latest India News