जम्मू (जम्मू-कश्मीर): केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने रविवार को कहा कि कश्मीर में स्थानीय सुरक्षा बल के जवान को अगवा और हत्या करने के पीछे स्थानीय युवाओं के सशस्त्र बलों में शामिल होने से रोकने का षडयंत्र हो सकता है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा एक पुलिसकर्मी को अगवा कर हत्या कर दी थी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को अगवा कर हत्या करने की घटनाओं पर केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह से पूछे जाने पर उन्होनें कहा कि चाहे वह डीएसपी मोहम्मद अयूब, सेना के लेफ्टिनेंट फयाज डार या औरंगजेब हों, यह सब उस समय हुआ जब कश्मीर के युवा आगे आने और मोदी के विकास यात्रा का एक हिस्सा बनना चाहते थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस पर (कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय सुरक्षा कर्मचारी को अगवा और हत्या करने) ध्यान देना महत्वपूर्ण है। यह स्थानीय कश्मीरी युवाओं को सुरक्षा बलों को शामिल करने से रोकने के लिए एक साजिश हो सकती है।’’
Latest India News