A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए 3 समितियां बनाईं, आनंद शर्मा को नहीं किया गया शामिल

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए 3 समितियां बनाईं, आनंद शर्मा को नहीं किया गया शामिल

कांग्रेस ने अपनी हिमाचल प्रदेश इकाई के लिए बुधवार को राजनीतिक मामलों की समिति समेत तीन प्रमुख समितियों का गठन किया, जिनमें राज्य से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का नाम नहीं है।

Key 'letter-writer' Anand Sharma excluded from Himachal Congress panels- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Key 'letter-writer' Anand Sharma excluded from Himachal Congress panels

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अपनी हिमाचल प्रदेश इकाई के लिए बुधवार को राजनीतिक मामलों की समिति समेत तीन प्रमुख समितियों का गठन किया, जिनमें राज्य से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का नाम नहीं है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता शर्मा उन 23 नेताओं में शामिल थे जिन्होंने पार्टी में सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर अगस्त महीने में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। 

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तीन समितियों-राजनीतिक मामलों की समिति (चुनाव रणनीति समिति), समन्वय समिति और अनुशासनात्मक समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की है। 

कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला राजनीतिक मामलों की समिति और समन्वय समिति की अध्यक्षता करेंगे। विप्लव ठाकुर को अनुशासनात्मक समिति का प्रमुख बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक मामलों की समिति और समन्वय समिति में स्थान दिया गया है।

Latest India News