तिरुवनंतपुरम: केरल में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 4,642 नए मरीज सामने आए हैं लेकिन इस अवधि में 4,748 मरीजों के ठीक होने के साथ ही शुक्रवार को कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 60 हजार से नीचे यानी 59,380 पर आ गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि गत 24 घंटे में 53,508 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है और इनमें संक्रमण की दर 8.68 प्रतिशत रही।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 68,61,907 नमूनों की जांच की गई है। यहां जारी विज्ञप्ति में शैलजा ने बताया कि शुक्रवार को सबसे अधिक 626 नए मामले कोझिकोड जिले में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मलाप्पुरम में 619, कोल्लम में 482, एर्णाकुलम में 409, वायनाड में 87, कासरगोड में 71 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मंत्री ने बताया कि संक्रमण की वजह से 29 और लोगों की मौत होने से राज्य में अबतक इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,562 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को सामने आए नए मामलों में 44 स्वास्थ्य कर्मी, 73 राज्य के बाहर से आने वाले लोग हैं जबकि 4,028 लोग इस महामारी की चपेट में, संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से आए हैं।
शैलजा ने बताया कि राज्य में अबतक 6,58,683 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 5,96,593 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 3,15,644 लोग निगरानी में हैं जिनमें अस्पतालों में भर्ती 13,542 मरीज शामिल हैं।
देश की बात करें तो कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर शुक्रवार को 3.63 लाख (3,63,749) हो गई। यह 146 दिनों के बाद सबसे कम संख्या है जो कुल पुष्ट मामलों का केवल 3.71 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 जुलाई को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 3,58,692 थी।
मंत्रालय ने कहा, "देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में गिरावट का रुख जारी है। भारत में वर्तमान में संक्रमण का उपचार कर रहे संक्रमितों की संख्या कुल संक्रमित मामलों का केवल 3.71 प्रतिशत हैं।" उसने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 37,528 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
Latest India News