तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बीते 24 घंटो में कोविड-19 की वजह से 173 और लोगों की मौत हुई। नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,90,036 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई। विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,74,854 नमूनों के परीक्षण के बाद परीक्षण सकारात्मकता दर (TPR) 18.76 प्रतिशत पाई गई। इसके साथ ही अब तक 3,17,27,535 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
ऐक्टिव मामलों की संख्या 2,29,912 हुई
विज्ञप्ति में बताया गया कि बीते 24 घंटों में 21,610 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 38,38,614 हो गई है जबकि ऐक्टिव मामलों की संख्या 2,29,912 हो गई है। राज्य के 14 जिलों में त्रिशूर में सबसे अधिक 4,425 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम (4,324), कोझीकोड (3,251), मलप्पुरम (3,099), कोल्लम (2,663), तिरुवनंतपुरम (2,579), पलक्कड़ (2,309), कोट्टायम (2,263), अलाप्पुझा (1,975), कन्नूर (1,657), पठानमथिट्टा (1,363), वायनाड (1,151) और इडुक्की (1,130) हैं।
नए मामलों में से 108 स्वास्थ्यकर्मी
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए मामलों में से 108 स्वास्थ्यकर्मी हैं। इसके अलावा अन्य संक्रमितों में राज्य के बाहर के 154 मरीज और संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आए 31,380 लोग शामिल हैं। वहीं, 1,161 मामलों में स्पष्ट कारण नहीं थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में विभिन्न जिलों में 5,57,085 लोग निगरानी में हैं और इनमें से 5,24,380 घर पर या संस्थागत पृथकवास में और 32,705 अस्पतालों में हैं।
कांग्रेस ने केरल सरकार पर साधा निशाना
इस बीच केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘कम सटीक’ एंटीजन जांच पर अत्यधिक निर्भरता के कारण राज्य में कोविड-19 संक्रमण मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने कहा कि महामारी व्यापक रूप से फैल गई क्योंकि एंटीजन जांच में संक्रमण का पता नहीं चला था और RT-PCR जांच की संख्या केवल 25 प्रतिशत तक सीमित थी। (भाषा)
Latest India News