तिरुवनंतपुरम: केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 116 और रोगियों की मौत हुई, वहीं लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है। 116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है। 14,651 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,60,824 है।
विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,52,639 नमूनों की जांच की गई। कोरोना संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत है। अब तक 2,70,49,431 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस बीच राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।
केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 20,000 से अधिक मामले सामने आए। केंद्र सरकार कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद करने के लिए छह सदस्यीय दल को केरल भेज रही है। केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक है। मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखिए।’’
ये भी पढ़ें
Latest India News