A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में सामने आए कोरोना वायरस के 15,567 नए मामले, 124 मरीजों की मौत

केरल में सामने आए कोरोना वायरस के 15,567 नए मामले, 124 मरीजों की मौत

केरल में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,281 हो गयी जबकि 15,567 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.27 लाख हो गयी है।

Kerala reports 15,567 new Covid cases, 124 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,281 हो गयी।

तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,281 हो गयी जबकि 15,567 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.27 लाख हो गयी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 20,019 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 25,04,011 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,04,011 हो गयी है जबकि संक्रमण की दर 14.15 प्रतिशत बनी हुई है। मलाप्पुरम जिले में सर्वाधिक 2,121 नए मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम (1,868) और तिरुवनंतपुरम में 1,760 मामले दर्ज किए गए। 

आंकड़ों के मुताबिक इस समय 6,12,155 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 32,992 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं। वहीं, राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वकीलों और क्लर्कों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है। स्वास्थ्य विभाग के एक आदेश के मुताबिक सरकार ऐसे लोगों को उनके घर पर टीके की सुविधा मुहैया कराएगी जो किसी गंभीर बीमारी के कारण अपने घरों से बाहर नहीं जा सकते।

इस बीच पांचवीं कक्षा की छात्रा लिडविना जोसेफ ने देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रभावी रूप से हस्तक्षेप करने और लोगों की जान बचाने के लिए उच्चतम न्यायालय की सराहना की है। 

त्रिशूर में केंद्रीय विद्यालय की छात्रा जोसेफ ने अपने पत्र में शीर्ष अदालत द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन को चित्रित करते हुए एक चित्र भी संलग्न किया है, जिसमें एक न्यायाधीश को कोरोना वायरस पर प्रहार करते दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें

Latest India News