तिरुवनंतपुरम: केरल में शुक्रवार को कोविड-19 से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,345 पर पहुंच गयी जबकि 20,224 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,86,797 हो गयी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक, त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,795 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्नाकुलम में 2707 , कोझिकोड में 2705, मलाप्पुरम में 2611 और पलक्कड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1528 नये मामले सामने आए।
विज्ञप्ति के अनुसार केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,19,385 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.94 प्रतिशत हो गयी है। केरल में अब तक 3,00,73,530 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। मंत्री के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 17,142 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 35,84,634 हो गयी है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,82,285 हो गयी है। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,91,871 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 26,952 लोग अस्पतालों में हैं।
ये भी पढ़ें
Latest India News