कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे के समय बचाव में जुटे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा। स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने सभी बचावकर्मियों को क्वॉरंटीन होने के लिए कहा है। बता दें कि केरल के स्थानीय निकाय मंत्री ए. सी. मोइदीन ने दो मृतकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को टेस्ट करवाना होगा।
आपको बता दें कि दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार को कोझिकोड में भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरा। गिरने के बाद विमान 2 हिस्सों में टूट गया और अब तक उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया और मृतकों एवं घायलों को विमान से निकाल लिया गया।
नागर विमानन मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई। विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, 2 पायलट और चालक दल के 4 सदस्य थे। यह वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस घर लाने के लिए उड़ान थी। बचाए गए एक यात्री रियास ने कहा कि लैंडिंग से पहले विमान ने दो बार हवा में एयरपोर्ट का चक्कर लगाया। बता दें कि हादसे में घायल हुए 15 से ज्यादा यात्रियों की हालत बेहद नाजुक है।
बता दें कि हादसे में मारे गए 19 लोगों में विमान के मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं। साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने आधी रात को जारी बयान में कहा, 'दुर्भाग्य से पायलटों की मौत हो गई है और दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजनों के संपर्क में हैं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान से सभी को निकाला जा चुका है और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Latest India News