A
Hindi News भारत राष्ट्रीय NIA ने केरल गोल्ड स्कैंडल केस की जांच शुरू की, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

NIA ने केरल गोल्ड स्कैंडल केस की जांच शुरू की, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच का जिम्मा अब अपने हाथों में ले लिया है। केस की जांच की जिम्मेदारी संभालते ही एनआई ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

NIA ने केरल गोल्ड स्कैंडल केस की जांच शुरू की, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज- India TV Hindi Image Source : NIA NIA ने केरल गोल्ड स्कैंडल केस की जांच शुरू की, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच का जिम्मा अब अपने हाथों में ले लिया है। केस की जांच की जिम्मेदारी संभालते ही एनआई ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर में मुख्य रूप से सारिथ, स्वपनप्रभा सुरेश, फाजिल फरीद और संदीप नायर का नाम है। इनके अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज कराए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने इन आरोपियों के खिलाफ Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967 के तहत केस दर्ज कराया है। त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 किलोग्राम सोना जब्त होने के मामले की जांच का जिम्मा अब एनआईए ने संभाल लिया है। इसी केस के संबंध में एनआईए ने एफआईआर दर्ज किया है।

Latest India News