केरल में कोरोना वायरस के 3792 नए केस मिले, 18 मरीजों की मौत
केरल में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,792 नये मामले सामने आये तथा इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई।
तिरुवनंतपुरम: केरल में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,792 नये मामले सामने आये तथा इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 10,56,498 पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 4,182 हो गई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को इस बीमारी से 4,650 और लोग स्वस्थ हो गये, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 10,01,164 हो गई है। राज्य में इस समय 50,514 लोगों का इलाज चल रहा है। मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन से आया कोई भी व्यक्ति इस महामारी से संक्रमित नहीं मिला है। राज्य में अभी संक्रमण की दर 5.14 प्रतिशत है।
देश में मिले 16,488 नए केस
देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 केस मिले जबकि 113 और लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 1,56,938 हो गयी है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में शुक्रवार को संक्रमण के 16,577 मामले और बृहस्पतिवार को 16,738 मामले आए थे।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें महाराष्ट्र से 48, पंजाब से 15 और केरल से 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए। महाराष्ट्र में अब तक 52,041, तमिलनाडु में 12,488 , कर्नाटक में 12,320 , दिल्ली में 10,906, पश्चिम बंगाल में 10,263, उत्तर प्रदेश में 8,725, आंध्र प्रदेश में 7169 लोगों की मौत हुई है। लक्षद्वीप में कोरोना वाायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है।
(इनपुट- भाषा)