A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इस राज्य में आए सबसे ज्यादा नए कोरोना केस, 9.27 फीसदी है संक्रमण दर

इस राज्य में आए सबसे ज्यादा नए कोरोना केस, 9.27 फीसदी है संक्रमण दर

केरल में रविवार को कोविड-19 के 6,075 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.68 लाख हो गई। नए संक्रमित मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। 

इस राज्य में आए सबसे ज्यादा नए कोरोना केस, 9.27 फीसदी है संक्रमण दर- India TV Hindi Image Source : PTI इस राज्य में आए सबसे ज्यादा नए कोरोना केस, 9.27 फीसदी है संक्रमण दर

तिरुवनंतपुरम: केरल में रविवार को कोविड-19 के 6,075 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.68 लाख हो गई। नए संक्रमित मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अवधि में 5,948 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8.96 लाख हो गई। 

विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में अभी 67,650 लोगों का उपचार चल रहा है। यहां अब तक कुल 9,68,438 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, फिलहाल संक्रमण दर 9.27 फीसदी है। सबसे ज्यादा 824 नए मामले कोल्लम जिले से सामने आए हैं। वहीं, 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,867 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में 27 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 110 लोग राज्य के बाहर से आए हैं।

देश में क्या स्थिति है?

वहीं, पूरे देश की बात करें तो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 12,059 नए मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,26,363 हो गई है और इस महीने यह तीसरा मौका है जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 100 से नीचे रही। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी। 

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण देश में 78 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,54,996  हो गई है। इसमें कहा गया है कि इस महामारी से होने वाली मृत्यु के दैनिक आंकड़ों में यह संख्या पिछले नौ महीने में सबसे कम है। कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। 

देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों में से 1,05,22,601 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 97.20 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या दो लाख से कम है। इस समय 1,48,766 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.37 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 78 संक्रमित लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 25, केरल में 16, पंजाब में पांच और दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश से चार-चार लोगों की मौत हुई। देश में अब तक कुल 1,54,996 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 51,280, तमिलनाडु में 12,382, कर्नाटक में 12,233, दिल्ली में 10,877, पश्चिम बंगाल में 10,202, उत्तर प्रदेश में 8,686 और आंध्र प्रदेश में 7,159 लोगों की मौत हुई।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News