A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में सामने आए कोविड-19 के 12,161 नए मामले, 155 और लोगों की मौत

केरल में सामने आए कोविड-19 के 12,161 नए मामले, 155 और लोगों की मौत

विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 90,394 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश के 14 जिलों में से त्रिशूर में 1,541 के साथ सबसे अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए, इसके बाद एर्णाकुलम (1,526), तिरुवनंतपुरम (1,282), कोझिकोड (1,275) और मलप्पुरम (1,017) हैं।

Kerala clocks 12,161 fresh COVID cases, 155 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में बुधवार को कोरोना से 155 मरीजों की मौत के बाद जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24,965 हो गया है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 155 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24,965 हो गया है, वहीं 12,161 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,64,971 हो गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 17,862 है और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 44,95,904 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इसमें बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,43,500 है। 

विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 90,394 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश के 14 जिलों में से त्रिशूर में 1,541 के साथ सबसे अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए, इसके बाद एर्णाकुलम (1,526), तिरुवनंतपुरम (1,282), कोझिकोड (1,275) और मलप्पुरम (1,017) हैं। नए मरीजों में से 86 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जबकि राज्य के बाहर के 64 मरीज हैं जबकि संक्रमित के संपर्क में आने से 11,413 लोग इसकी चपेट में आए तथा 598 लोग कैसे संक्रमित हुए इसका स्रोत स्पष्ट नहीं है। 

विज्ञप्ति के मुताबिक वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,56,952 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 4,36,837 घर या संस्थागत पृथकवास में और 20,115 अस्पतालों में हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) द्वारा चमगादड़ों की दो प्रजातियों के नमूनों में निपाह वायरस के एंटीबॉडी पाए गए हैं। इससे उन आशंका को बल मिला है जिसके अनुसार यह घातक बीमारी चमगादड़ों के माध्यम से फैली। 

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि एनआईवी पुणे ने कोझिकोड से चमगादड़ों की विभिन्न प्रजातियों के नमूने एकत्र किये थे जहां इस साल निपाह संक्रमण का एक मामला सामने आया था। उक्त मामले में 12 साल का एक बच्चा संक्रमित था और पांच सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि स्तनपायी जीव की दो प्रजातियों की जांच में पता चला कि उनमें निपाह के विरुद्ध काम करने वाले ‘आईजी’ एंटीबॉडी मौजूद हैं।

Latest India News