केरल के एर्नाकुलम जिले के कोथामंगलम टाउन में रॉय कुरियन नाम के ग्रेनाइट बिजनेसमैन ने अपनी नई मर्सिडीज कार के साथ बीते मंगलवार को रोड शो करना महंगा पड़ गया है। रॉय कुरियन मर्सिडीज बेंज की GLE 300 मॉडल कार खरीदने वाले भारत के पहले शख्स हैं, इस कार को इलाके के लोगों को दिखाने के लिए रॉय ने रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान रॉय कुरियन कार के ऊपर बैठकर लोगों में अपना रुतबा दिखाने के लिए हाथ हिला रहा था।
इस कार के पीछे 6 ट्रक भी इस रोड शो का हिस्सा थे, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रॉय कुरियन की इस महंगी कार को सीज कर दिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये पहली बार नहीं है जब रॉय कुरियन ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। पिछले सप्ताह रॉय ने इडुक्की टाउन में नाइट पार्टी का आयोजन किया, जिसमें 250 लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार भी किया था।
Latest India News