A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Photo Blog: कायनात काजी की जुबानी, संगाई फेस्टिवल की कहानी...

Photo Blog: कायनात काजी की जुबानी, संगाई फेस्टिवल की कहानी...

डॉक्टर कायनात काजी- दिल्ली से मणिपुर तक का सफ़र लंबा है। यहां तक पहुंचने के दो ही साधन हैं, या तो बस या फिर फ्लाइट। पहाड़ों की दूर दूर तक फैली क़तारों को पार करके

sangai festival

कैसे पहुंचें ?

मणिपुर उत्तर पूर्व के अपने पड़ोसी राज्यों जैसे नागालैंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। मणिपुर में रेलवे अभी तक नहीं पहुंची है। इसके लिए नज़दीकी रेलवे स्टेशन नागालैंड का दीमापुर रेलवेस्टेशन है जोकि इम्फाल से  लगभग 215 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मणिपुर पहुंचने के लिए सबसे आसान तरीका है हवाई यात्रा का। इम्फाल एक अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जोकि दिल्ली कोलकाता आदि मुख्य शहरों से जुड़ा हुआ है। 

Latest India News