sangai festival
इस फेस्टिवल का नाम संगाई क्यों पड़ा?
संगाई फेस्टिवल पहले मणिपुर टूरिज्म फेस्टिवल के रूप मे जाना जाता था बाद मे इसे संगाई फेस्टिवल नाम दिया गाया। संगाई यहां के जंगलों मे पाया जाने वाला हिरण है जोकि यहां लोकप्रिय जीव है, साथ ही आज उसके अस्तित्व पर ख़तरा मंडरा रहा है। संगाई हिरण की प्रजाति के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उसी हिरण के नाम पर इस फेस्टिवल का नाम संगाई पड़ा। मणिपुर मे संगाई फेस्टिवल हर साल 21 से 30 नवंबर के बीच मनाया जाता है।
Latest India News