जम्मू: माता वैष्णो देवी के भक्तों को सहूलियत देने के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक नए ट्रैक को तैयार किया है जिस पर पैदल यात्रियों को जाने की अनुमति होगी। लेकिन माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के इस नए ट्रैक के खिलाफ कटरा के लोकल व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं और श्राइन बोर्ड के साथ-साथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कटरा से माता वैष्णो देवी के भवन के जिस ट्रैक पर माता के श्रद्धालुओं की भीड़ होती थी, उसी ट्रैक पर गुरुवार को कटरा के व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं और प्रशासन और श्राइन बोर्ड के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस नए ट्रैक के खुलने से उनके व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ेगा, जबकि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी माता के श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सहूलियत देने की बात के नाम पर इस ट्रैक को खोलने की बात कह रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन को बढ़ते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज करते हुए उनके नेताओं को हिरासत में भी लिया। श्राइन बोर्ड और कटरा के लोकल व्यापारी, घोड़े, खच्चर वालों के विरोध प्रदर्शन के बीच चल रही नोक-झोक में सबसे ज्यादा परेशानी माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को हो रही है।
Latest India News