A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर: आतंकियों ने हमले के लिए किया मस्जिदों का दुरुपयोग- IGP कश्मीर

कश्मीर: आतंकियों ने हमले के लिए किया मस्जिदों का दुरुपयोग- IGP कश्मीर

अब IGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी है कि पंपोर, सोपोर और शोपियां में आतंकियों द्वारा हमले करने के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया गया था। IGP कश्मीर ने बताया कि आतंकियों द्वारा पंपोर में 19 जून 2020 और सोपोर में 1 जुलाई 2020 और शोपियां में 9 अप्रैल 2021 को हमले करने के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया गया था

<p>कश्मीर: आतंकियों ने...- India TV Hindi Image Source : PTI कश्मीर: आतंकियों ने हमले के लिए किया मस्जिदों का दुरुपयोग- IGP कश्मीर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का 'ऑपरेशन ऑल आउट' लगातार जारी है। पिछले एक हफ्ते में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कई आतंकियों को ढेर किया गया है। हालांकि इस दौरान आतंकियों को सरेंडर कर देने के मौके भी दिए गए थे। अब IGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी है कि पंपोर, सोपोर और शोपियां में आतंकियों द्वारा हमले करने के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया गया था।

IGP कश्मीर ने बताया कि आतंकियों द्वारा पंपोर में 19 जून 2020 और सोपोर में 1 जुलाई 2020 और शोपियां में 9 अप्रैल 2021 को हमले करने के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया गया था। उन्होंने कहा, " 19 जून 2020 को पंपोर में, 1 जुलाई 2020 को सोपोर में और 9 अप्रैल 2021 को शोपियां में आतंकियों ने हमले करने के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया था। जनता, मस्जिद इंतजामिया, नागरिक समाज और मीडिया को ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करनी चाहिए।"

आपको बता दें कि 9 अप्रैल को शोपियां में सुरक्षा बलों ने मस्जिद में घुसे 5 आतंकियों को मार गिराया था। ऐसा ही एक एनकाउंटर 19 जून 2020 को पंपोर में हुआ था, जब आतंकी पनाह लेने के लिए जामिया मस्जिद में घुस गए थे। इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए थे। 1 जुलाई 2020 को आतंकियों द्वारा सोपोर की एक मस्जिद से CRPF की एक टीम पर हमला किया गया था। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था और एक नागरिक की मौत हो गई थी। इस हमले में तीन जवान घायल भी हुए थे।

Latest India News