श्रीनगर: कश्मीर में आतंकवाद का सबसे क्रूर चेहरा सामने आया है। आतंकियों ने दो लोगों का वीडियो जारी किया है इनमें से एक की हत्या हो गई है और एक का अबतक कुछ पता नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि आतंकियों ने बंदूक की नोक पर इन दोनों से ये कबूल करवाया कि वो मुखबिरी करते हैं। उसके बाद आतंकियों ने वो किया जो अब तक इराक और सीरिया में आईएस के आतंकी करते हैं।
बता दें कि ये कश्मीर के आतंक की अब तक की सबसे बेरहम तस्वीर है, ये वो आतंकी हैं जो कश्मीर की आज़ादी की दुहाई देते हैं। लेकिन आज इन्होंने साबित कर दिया कि ये केवल हत्यारे हैं। वीडियो में दिख रहे एक शख्स का नाम इश्तिहाक अहमद है। इस शख्स का शव शोपिंया इलाके में मिला था। इश्तिहाक अनंतनाग का रहने वाला था और आतंकियो को शक था कि इसने हाल ही में मारे गये तीन आतंकियों की जानकारी सुरक्षाबलों को दी थी।
आतंकियों की क्रूरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इश्तिहाक का वीडियो दो बार बनाया, पहले हिंदी में वीडियो बनाया और फिर कश्मीरी भाषा में वीडियो बनाकर उसे मार डाला। इश्तिहाक का शव तो 7 अगस्त को ही मिल गया था लेकिन दूसरे का पता अब तक नहीं चल पाया है।
देखिए वीडियो-
Latest India News