A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर: युवक की मौत से इलाके में तनाव

कश्मीर: युवक की मौत से इलाके में तनाव

हाल ही में कश्मीर में 22 वर्षीय एक युवक की सुरक्षाबलों की ओर से गोली लगने के बाद मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम सज्जाद अहमद था।

kashmir tension in the area with the death of a young man- India TV Hindi kashmir tension in the area with the death of a young man

कश्मीर: हाल ही में कश्मीर में 22 वर्षीय एक युवक की सुरक्षाबलों की ओर से गोली लगने के बाद मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम सज्जाद अहमद था। जिसके बाद यहां अलगाववादियों ने शनिवार को पुलवामा में सुरक्षा बलों की कारवाई में 50 छात्रों के घायल होने के खिलाफ बंद का ऐलान किया। श्रीनगर के बटमालू में हुई गोलीबारी की इस  घटना में सज्जाद अहमद की मौत होने के बाद घाटी में हिंसा बढ़ गई है।

सज्जाद की मौत उस समय हुई है जब भारतीय सुरक्षाबलों के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें सुरक्षाबलों पर अत्याचार करते हुए गिखाया गया है। गौरतलब है कि भारतीय कश्मीर में नौ अप्रैल को उपचुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई थी। सज्जाद को उस समय गोली लगी जब शनिवार शाम को आठ बजे भारतीय सुरक्षाबलों एक दस्ता बटमालू के बाजार से गुजर रहा था। इस दौरान कुछ युवाओं ने उन पर पत्थर फेंके जिसके जवाब में गोली चलाई गई जो सज्जाद को लगी।

उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सज्जाद अहमद बारामूला का निवासी था। शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा कस्बे में सुरक्षा बलों और पुलिस की कारवाई में क़रीब 50 स्कूली बच्चे घायल हो गए जब पुलिस स्कूल में घुस गई। स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल हमीद शेख़ ने बताया कि उन्होंने पुलिस से स्कूल के भीतर नहीं आने का अनुरोध किया था लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। उन्होंने बताया कि इसके बाद झड़प शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे जिससे कई छात्र घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि उन्होंने स्कूल से 200 मीटर दूर नाका लगाया था और कुछ शरारती लड़कों ने वहां तैनात सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके।

 

Latest India News