A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सोपोर में कुछ आतंकवादी सक्रिय हैं, इस क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाया जायेगा: डीजीपी

सोपोर में कुछ आतंकवादी सक्रिय हैं, इस क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाया जायेगा: डीजीपी

डीजीपी ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की मुस्तैदी और लोगों के सहयोग के कारण स्थिति में सुधार आया है। क्षेत्र को आतंकवादियों से लगभग मुक्त कर दिया गया है।

Kashmir Sopore terrorist- India TV Hindi Image Source : PTI Army displays the ammunition recovered from the Lashkar-e-Toiba (LeT) militant Danish Ahmad ,who was arrested in the area, at Sopora area of Baramulla district of North Kashmir.

श्रीनगर/जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लश्कर के एक स्वयंभू कमांडर समेत कुछ आतंकवादी सक्रिय है और वे दुकानदारों और फल व्यापारियों समेत लोगों को धमकी दे रहे है। उन्होंने कहा कि हालांकि सुरक्षा बल आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर देंगे।

उन्होंने कहा कि सोपोर और घाटी के अन्य हिस्सों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। सिंह ने सोपोर में एक पुलिस थाना इमारत का निरीक्षण करने के बाद कहा कि शहर को ज्यादातर आतंकवादियों से मुक्त कर दिया गया है और इसे पूरी तरह से आतंकवाद मुक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे है।

डीजीपी ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की मुस्तैदी और लोगों के सहयोग के कारण स्थिति में सुधार आया है। क्षेत्र को आतंकवादियों से लगभग मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय स्वयंभू कमांडर सजाद अहमद मीर उर्फ हैदर समेत कुछ तत्व सक्रिय है और वे दुकानदारों और फल विक्रेताओं समेत लोगों को धमकी दे रहा है।

दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बल आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सोपोर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया। डीजीपी ने कहा कि पूरी घाटी में स्थिति में सुधार हुआ है और लोग अपनी दुकानें खोल रहे हैं।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय आतंकवादी दानिश तारिक चन्ना को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी और कहा कि चन्ना हाल में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘उसे सोपोर पुलिस, 22 राष्ट्रीय राइफल्स की एक टुकड़ी और सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन ने गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, सात गोलियां और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। डीजीपी ने कहा कि चन्ना से पूछताछ की जा रही है।

Latest India News