Hindi Newsभारतराष्ट्रीयकश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, हिंदुओं ने लोकल मुस्लिमों के बारे में कही ये बात
कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, हिंदुओं ने लोकल मुस्लिमों के बारे में कही ये बात
कश्मीर घाटी में हिंदुओं के कई मंदिर बंद पड़े हैं लेकिन अब समय और हुकुमत के बदलने के साथ हालात भी बदले हैं, कश्मीर में नया सवेरा हो रहा है। मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर श्रीनगर के हब्बा कादल में 31 साल बाद शीतल नाथ मंदिर खोला गया।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर लंबे समय से आतंकवाद से पीड़ित हैं। 90 के दशक में कश्मीर में आतंक की शुरुआत के बाद बड़े पैमानों पर घाटी से हिंदुओं का पलायन हुआ। इस वजह से अबतक कश्मीर घाटी में हिंदुओं के कई मंदिर बंद पड़े हैं लेकिन अब समय और हुकुमत के बदलने के साथ हालात भी बदले हैं, कश्मीर में नया सवेरा हो रहा है। मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर श्रीनगर के हब्बा कादल में 31 साल बाद शीतल नाथ मंदिर खोला गया।
एक श्रद्धालु ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि ये मंदिर कश्मीर में आतंकवाद पनपने और इसकी वजह से हुए हिंदुओं के पलायन के बाद से बंद हो गया था। आज हमने यहां पूजा करने का फैसला किया।
श्रीनगर के शीतलनाथ मंदिर में पूजा के आयोजकों में से एक रविंदर राजदान ने कहा, "स्थानीय मुसलमानों ने भी यहां इस पूजा को आयोजित करने में हमारी मदद की। वे पूजा का सामान लेकर आए और मंदिर को साफ करने में हमारी मदद की।"