जम्मू। गुरुवार को 15 सदस्यों वाला विदेशी राजनयिकों का एक दल जम्मू-कश्मीर की मौजूद स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचा पहुंचा। इस दल ने गुरुवार को श्रीनगर में स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, नागरिक संस्थाओं के सदस्यों और शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की। गुरुवार रात को यह दल जम्मू पहुंचा।
इस दल का हिस्सा वियतनाम के राजदूत वियतनाम के राजदूत फाम सनाह चौ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “मैं लोगों के दैनिक जीवन में सामान्य स्थिति देखता हूं, जो एक बहुत सकारात्मक संकेत है। हमने विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की है और उन समूहों से यह महसूस किया है कि वे मौजूदा स्थिति से बहुत खुश हैं।”
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब कहा, “हम फैक्ट फाइंडिंग टीम नहीं हैं और न ही हम इंटरनेशनल कोर्ट के जज हैं। हमारे पास वो मैनडेट भी नही है। हम यहां आए और खुद महसूस करके आंकलन किया। जब मैंने लोगों से बातचीत कि तो मैंने लोगों के चेहरे पर खुशी महसूस की।”
Latest India News