श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को एक गश्ती दल और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया जबकि भारतीय सेना सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अनंतनाग जिले के अरवानी इलाके में कुछ आतंकवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक जवान को गोली लग गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू हो गई जिसके जवाबी हमले में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की। गोलीबारी के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी की मारा गया।
Latest India News