A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की, पांच गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस से पहले जैश के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए उसके पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया।

<p>Representational Image</p>- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Representational Image

श्रीनगर। गणतंत्र दिवस से पहले गुरुवार को श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि पांच आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “एक बड़ी कामयाबी के तहत श्रीनगर पुलिस ने जैश मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। हजरतबल इलाके से दो ग्रेनेड बरामद किए गए। गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़े हमले को रोका गया।”

पुलिस ने कहा, “गिरफ्तार किए गए लोगों में सदरबल हजरतबल का ऐजाज अहमद शेख, असार कॉलोनी हजरतबल का उमर हमीद शेख और इम्तियाज अहमद चिकला, इलाहीबाग सौरा का साहिल फारूख गोजरी और सदरबल हजरतबल का नसीर अहमद मीर शामिल है।”

सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी वीके बिर्दी  ने बताया कि जिस तरह के विस्फोटक बरामद हुए हैं, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। आगे की योजना का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Latest India News