श्रीनगर। जम्मू और लद्दाख के बाद अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन कश्मीर घाटी में भी मोबाइल सेवा बहाल करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की मानें तो कश्मीर घाटी में पहले बीएसएनएल की पोस्टपेड सेवा बहाल की जा सकती है। कश्मीर घाटी में पहले से ही लैंडलाइन सेवा सुचारू रूप से काम कर रही है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर में सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। घाटी में कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं, जिन्हें सरकार धीरे-धीरे हटा रही है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर घाटी के शीर्ष स्तर के ज्यादातर अलगाववादी नेताओं को हिरासत में रखा गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत मुख्यधारा के नेताओं को हिरासत में या नजरबंदी में रखा गया है।
Latest India News