कश्मीर के बडगाम में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, कोई हताहत नहीं
कश्मीर के बडगाम के चिटगाम इलाके में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। आतंकियों ने ग्रेनेड लाउंचर (UBGL)से आर्मी कैंप को निशाना बनाया लेकिन गनीमत रही कि UBGL कैंप के बाहर गिरा।
