A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर घाटी में शांतिपूर्ण रही जुमे की नमाज, एहतियातन धारा 144 लागू

कश्मीर घाटी में शांतिपूर्ण रही जुमे की नमाज, एहतियातन धारा 144 लागू

कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के मद्देनजर एहतियाती तौर पर फिर से प्रतिबंध लगाए गए। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रही। घाटी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। 

Jammu Kashmir- India TV Hindi Image Source : PTI Jammu Kashmir

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के मद्देनजर एहतियाती तौर पर फिर से प्रतिबंध लगाए गए। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रही। घाटी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। लोगों से बाहर ना जाने को कहा गया है और अवरोधक भी लगा दिए गए हैं। शहर के अंदरूनी हिस्सों और घाटी में स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रही लेकिन घाटी में लगातार तीसरे हफ्ते प्रमुख मस्जिदों में कहीं नमाज अदा नहीं की गई। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नमाज शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। कश्मीर घाटी में बाजार बंद रहने और सार्वजनिक वाहनों के सड़कों से नदारद रहने के चलते जनजीवन आज लगातार 26वें दिन भी प्रभावित रहा। कश्मीर घाटी में बाजार बंद रहने और सार्वजनिक वाहनों के सड़कों से नदारद रहने के चलते जनजीवन आज लगातार 26वें दिन भी प्रभावित रहा। घाटी के कई हिस्सों में टेलीफोन सेवाएं हालांकि बहाल कर दी गई हैं लेकिन मोबाइल टेलीफोन सेवाएं और सभी इंटरनेट सेवाएं पांच अगस्त से ही निलंबित हैं। 

केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को अलग-अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला किया था जिसके बाद ये सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। अधिकतर शीर्ष स्तर के और दूसरे दर्जे के राजनेताओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कई मुख्यधारा के राजनेताओं को हिरासत में लिया गया है या वे नजरबंद हैं। 

Latest India News