मुंबई: आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए गए कार्ति चिदंबरम को आज यहां के भायकला जेल लाया गया जहां मामले की सीबीआई जांच के तहत उनका इंद्राणी मुखर्जी के साथ आमना सामना कराया जाएगा। आईएनएक्स मीडिया (पी) लिमिटेड की पूर्व निदेशक इंद्राणी शीना बोरा हत्याकांड में जेल में बंद है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की एक छह सदस्यीय टीम कार्ति को आज सुबह मध्य मुंबई के जेल में लेकर आई।
सीबीआई टीम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति का भायकला जेल में बंद इंद्राणी से आमना सामना कराएगी। टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जेल के दरवाजे बंद थे और बाहर के किसी भी व्यक्ति को परिसर में घुसने की मंजूरी नहीं थी।
इंद्राणी के साथ आमना सामना कराने के बाद सीबीआई टीम के कार्ति का इंद्राणी के पति एवं पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी के साथ भी आमना सामना कराने की संभावना है।
सीबीआई ने गत 28 फरवरी को कार्ति को गिरफ्तार किया था और एक मार्च को उन्हें एजेंसी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
Latest India News