A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक के नागरहोल टाइगर रिजर्व में हाथी ने IFS अधिकारी को कुचल कर मार डाला

कर्नाटक के नागरहोल टाइगर रिजर्व में हाथी ने IFS अधिकारी को कुचल कर मार डाला

नागरहोल टाइगर रिजर्व के एक घने जंगली इलाके में एक जंगली हाथी ने आज भारतीय वन सेवा (IFA) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर हमला कर उन्हें कुचल कर मार डाला।

elephant- India TV Hindi elephant

बेंगलूर: नागरहोल टाइगर रिजर्व के एक घने जंगली इलाके में एक जंगली हाथी ने आज भारतीय वन सेवा (IFA) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर हमला कर उन्हें कुचल कर मार डाला। वन अधिकारियों ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे ककानाकोटे के पास डीबी कुप्पे रेंज के टटीगुंडी केरे में हुई। नागरहोल टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक एस मणिकंदन कल शाम क्षेत्र में लगी हल्की आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उस इलाके में गए थे। 

प्रधान मुख्य वन संरक्षक पुणति श्रीधर ने कहा कि मणिकंदन के साथ अन्य वनकर्मी भी गए थे। जीप से उतरने के बाद वे कुछ देर पैदल चले और उसी वक्त हाथी ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। अन्य वन कर्मी भागने में कामयाब रहे, लेकिन हाथी ने मणिकंदन पर हमला किया और उन्हें कुचल कर मार डाला। 

श्रीधर ने कहा कि घटना के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक अच्छे अधिकारी थे जो वन संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्हें दो साल पहले नागरहोल टाइगर रिजर्व में क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर तैनात किया गया था।’’ 

Latest India News