A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक सरकार ने 1 जून से मंदिर खोलने का फैसला किया, कल से 52 मंदिरों में शुरू हो जाएगी ऑनलाइन बुकिंग सेवा

कर्नाटक सरकार ने 1 जून से मंदिर खोलने का फैसला किया, कल से 52 मंदिरों में शुरू हो जाएगी ऑनलाइन बुकिंग सेवा

कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने राज्य में 1 जून से मंदिर खोलने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी राज्य सरकार में मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने दी।

Temple- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

बेंगलुरु. कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने राज्य में 1 जून से मंदिर खोलने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी राज्य सरकार में मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने दी। उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल जारी किया जाएगा, जिसका सबकों पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हम 31 मई तक जरूरी व्यवस्थाएं करेंगे। कल से 52 मंदिरों में ऑनलाइन बुकिंग सेवाएं शुरू हो जाएंगी। 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान ही सभी धार्मिक संस्थानों को बंद करने का ऐलान कर दिया था। तभी से सभी मंदिर, मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक संस्थान बंद है। अब कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया है। कर्नाटक मंदिरों को खोलने का ऐलान करने वाला पहला राज्य है।

हिंदू धार्मिक संस्थान एवं धर्मार्थ दान (मुजरई) मामलों के मंत्री पुजारी ने कहा, ‘‘मुजरई विभाग के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई थी, उस दौरान मंदिरों को एक जून से खोलने का निर्णय किया गया था।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि योजना मंदिरों के एक बार फिर खुलने के बाद वहां सभी सेवाओं की अनुमति देने की है, लेकिन स्थिति के अनुसार वे उसे कुछ सीमित कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उस पर निर्णय करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि चूंकि ट्रेन, उड़ान सेवाएं, वाहन आवागमन शुरू हो गया है और होटलों के जल्द शुरू होने की उम्मीद है, कई श्रद्धालु मंदिरों को खोलने की मांग कर रहे थे। मंत्री ने कहा, ‘‘मंदिर पूजा और दैनिक संस्कार के लिए खुलेंगे और हम मंदिरों में मेले और कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देंगे।’’

राज्य में 34 हजार से अधिक मंदिर हैं जो मुजरई विभाग के तहत आते हैं। अधिकारियों ने हाल ही में पीटीआई को बताया था कि विभाग एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने की योजना बना रहा है, जिसका अनुपालन लॉकडाउन के बाद मंदिरों के जनता के लिए फिर से खुलने पर करने की आवश्यकता होगी।

With inputs from Bhasha

Latest India News