बेंगलुरु: विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ शहर और क्षेत्र से जुड़े उन मुद्दों पर चर्चा की जिनमें फाउंडेशन सरकार के साथ सहयोग कर सकता है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रेमजी ने शहर और राज्य में प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि विप्रो इस मामले में सरकार के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार है।
इससे पहले यहां 158वें आयकर दिवस पर आयोजित एक अलग कार्यक्रम में प्रेमजी ने कर दरों को कम किए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि इससे कर दाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से कर जमा कराए जाने को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Latest India News